PAK vs ENG: हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल, बाबर समेत 4 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

Pakistan cricket Team Squad for England Test: इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल मच गया है। पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम के 4 दिग्गज खिलाड़ियों को अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आइए जानते हैं कैसी है दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम

बाबर आजम शाहीन अफरीदी (फोटो- PCB)

Pakistan cricket Team Squad for England Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम में 4 बड़े बदलाव किए गए हैं जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट से तीन पूर्व कप्तानों और एक युवा पेसर की छुट्टी हो गई है।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित स्क्वॉड में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं शान मसूद को कप्तानी बचाने का एक और मौका दिया गया है। शान मसूद के अलावा साउद शकील ने उप-कप्तानी बचाए रखी है। इन चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में मूल पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था, उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।
End Of Feed