IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने दी अपने खिलाड़ियों को ये खास सलाह

IND vs PAK: 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ियों को खास हिदायत दी। यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • महामुकाबले से पहले बाबर की खास सलाह
  • 9 जून को होना है टी20 वर्ल्ड कप
  • खिलाड़ियों को शांत रहने की हिदायत

IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बना माहौल, अपेक्षाओं का बोझ और दबाव खिलाड़ियों को नर्वस बना देता है लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप में रविवार को यहां होने वाले मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को शांत बने रहने और अपने ‘बेसिक्स’ पर कायम रहने की सलाह दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अभी तक जो सात मैच खेले हैं उनमें से उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान में यह जीत 2021 में हासिल की थी।

बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पॉडकास्ट में कहा,‘‘हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच पर किसी अन्य मैच की तुलना में अधिक चर्चा होती है। इसके लिए पूरी तरह से भिन्न माहौल तैयार किया जाता है तथा केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि प्रशंसकों में भी इसको लेकर उत्साह बना रहता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘दुनिया में आप कहीं भी जाओ, आपको भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल जाएंगे। हर कोई अपने देश का समर्थन करता है। प्रत्येक प्रशंसक इस मैच का बेसब्री से इंतजार करता है और उसका ध्यान इस खास मैच पर लगा रहता है।’’

बुनियादी चीजों पर ध्यान दें

बाबर ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर अपेक्षाओं और इस मैच को लेकर बने माहौल के कारण खिलाड़ी थोड़ा नर्वस हो जाते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे निपटते हैं तथा जितना आप बेसिक्स (बुनियादी चीजों) ध्यान लगाएंगे उतना ही एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी। ’’उन्होंने कहा,‘‘यह बेहद दबाव वाला मैच होता है और अगर आप शांत बने रहते हैं तथा अपनी कड़ी मेहनत और कौशल पर विश्वास रखते हैं तो चीजें आसान हो जाएंगी।’’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed