टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, अब विराट की बारी

Babar Azam Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अब वह रन बनाने के मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

रोहित शर्मा और बाबर आजम (साभार-X)

मुख्य बातें
  • बाबर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
  • अब निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड
  • टी20 में रन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंचे बाबर

Babar Azam Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अब T20I क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3974) से आगे निकल गए हैं। T20I क्रिकेट में अब विराट के बाद वह दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इंगलैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेली। अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने से सिर्फ़ 13 रन दूर हैं।

अब निशाने पर विराट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम के निशाने पर अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का होगा। विराट कोहली वर्तमान में 4,037 रनों के साथ टॉप पर हैं। बाबर को कोहली से आगे निकलने के लिए 51 रनों की जरूरत है। टी20 सीरीज में अभी दो मैच और बचे हैं, ऐसे में बाबर टी20 विश्व कप में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर प्रवेश करना चाहेंगे।

बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

बाबर आज़म अगले दो T20I में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह टी20I क्रिकेट में बतौर कप्तान 2500 रन पूरा कर सकते हैं। बाबर इस रिकॉर्ड से केवल 16 रन दूर खड़े हैं। बाबर आज़म ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी, हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें यह जिम्मेदारी फिर दे दी गई है। बतौर कप्तान उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने उनके नेतृत्व में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच और आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच गंवा दिया था।

6 जून को पाकिस्तान का पहला मुकाबला

पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम 6 जून को अमेरिका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी और 9 जून को भारत से भिड़ेगी। वे 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड से भिड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited