टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, अब विराट की बारी

Babar Azam Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अब वह रन बनाने के मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा और बाबर आजम (साभार-X)

मुख्य बातें
  • बाबर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
  • अब निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड
  • टी20 में रन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंचे बाबर

Babar Azam Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अब T20I क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3974) से आगे निकल गए हैं। T20I क्रिकेट में अब विराट के बाद वह दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इंगलैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेली। अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने से सिर्फ़ 13 रन दूर हैं।

अब निशाने पर विराट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम के निशाने पर अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का होगा। विराट कोहली वर्तमान में 4,037 रनों के साथ टॉप पर हैं। बाबर को कोहली से आगे निकलने के लिए 51 रनों की जरूरत है। टी20 सीरीज में अभी दो मैच और बचे हैं, ऐसे में बाबर टी20 विश्व कप में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर प्रवेश करना चाहेंगे।

End Of Feed