IPL 2023: आईपीएल के शुरू होने से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, दो खिलाड़ियों के खेलने पर मंडरा रहा खतरा

Indian Premier League 2023, Royal Challengers Bangalore : आईपीएल का रोमांच 31 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन फाफ डु प्लेसिस की अनुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए बुरी खबर आई है। टीम के दो खिलाड़ी के खेलने पर संकट मंडरा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी। फोटो - IPL/BCCI

Indian Premier League 2023, Royal Challengers Bangalore : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के शीर्ष क्रम बल्लेबाज रजत पाटीदार का एड़ी की चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चरण के शुरूआत (पहले हाफ) में खेलना संदिग्ध है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय पाटीदार इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर भी गंभीर संदेह बना हुआ है, क्योंकि वह एचिलस टेंडनाइटिस से उबर रहे हैं।
इससे फॉफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम की आगामी चरण शुरू होने से पहले चिंतायें बढ़ गयी हैं। 32 वर्षीय हेजलवुड को पिछले साल 7.75 करोड़ रूपए में लिया गया था। जहां तक पाटीदार का संबंध है तो रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अगले तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है, जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन ही आईपीएल के दूसरे हाफ में उनकी भागीदारी तय करेगा।
End of Article
Follow Us:
End Of Feed