बालासोर रेल हादसाः वीरेंद्र सहवाग ने बढ़ाए मदद के हाथ, मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की पेशकश
Virender Sehwag, Balasore Rail Accident: बालासोर रेल हादसे से पूरा देश दुख में हैं। तमाम लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा की पेशकश की है।
वीरेंद्र सहवाग (Instagram)
बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और घायलों की संख्या 1175 है। देश में पिछले करीब तीन दशकों में यह सबसे भयावह रेल हादसा है। हादसे में, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं। इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है और तमाम हस्तियां भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रही हैं। इसी फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हो गए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा ऐलान करते हुए बालासोर रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा की पेशकश की है। सहवाग ने ट्वीट में लिखा, "ये तस्वीर हमें लंबे समय तक डराएगी। दुख की इस घड़ी में, मैं उन लोगों के बच्चों की शिक्षा में मदद कर सकता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। मैं सहवाग अंतरारष्ट्रीय स्कूल बोर्डिंग फेसिलिटी में इन बच्चों की मुफ्त शिक्षा की पेशकश करता हूं।"
ऐसा ही कदम अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने भी उठाया है, उन्होंने इस रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया और इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की। अडाणी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited