BAN vs AFG 2nd ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में दी करारी मात, किया सीरीज पर कब्जा
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके ही घर पर तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पटखनी देकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान( साभार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड)
चटगांव: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके घर पर तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 142 रन के अंतर से रौंदकर सीरीज तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब महज औपचारिकता रह गया है। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (145)और इब्राहिम जादरान(100) की शतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 189 रन पर ढेर हो गई और 142 रन से मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी। मुश्फिकुर रहीम के अलावा और कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
रहमानुल्लाग गुरबाज ने मचाया गदर, जड़ा सैकड़ा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया। पारी के 37वें ओवर में गुरबाज 125 गेंद में 145 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने 100 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया था।
जादरान ने भी जड़ा शतक, अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
गुरबाज के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान ने एक छोर संभाला। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस सिलसिले को थोड़ी देर मोहम्मद नबी ने 25 रन बनाकर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान जादरान ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक 118 गेंद में पूरा कर लिया। लेकिन वो भी 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर शतक पूरा करने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। अंत में अफगानिस्तान की टीम 9 विकेट पर 331 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ खड़ा करने में सफल रही।
142 रन के अंतर से गंवाया मैच और सीरीज
जीत के लिए 332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 25 रन पर तीन विकेट बांग्लादेश ने गंवा दिए। आउट होने वाले खिलाड़ियों में लिट्टन दास, नजमुल हसन शंटो और मोहम्मद नईन शामिल थे। ऐसे में तौहीद हृदोय ने शाकिब के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 71 के स्कोर तक ये दोनों भी वपेलियन वापस लौट चुके थे। इसके बाद अनुभवी मुश्फिकर रहीम एक छोर थामे रहे और 69 रन बनाकर अंत में आउट हुए। इबादत हुसैन बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। पूरी टीम 43.2 ओवर में 189 रन बना सकी। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान ने लिए। 2 विकेट राशिद खान के खाते में गए। वहीं एक सफलता मोहम्मद नबी को मिली। गुरबाज को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited