BAN vs AFG 2nd ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में दी करारी मात, किया सीरीज पर कब्जा

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके ही घर पर तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पटखनी देकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान( साभार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड)

चटगांव: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके घर पर तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 142 रन के अंतर से रौंदकर सीरीज तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब महज औपचारिकता रह गया है। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (145)और इब्राहिम जादरान(100) की शतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 189 रन पर ढेर हो गई और 142 रन से मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी। मुश्फिकुर रहीम के अलावा और कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

रहमानुल्लाग गुरबाज ने मचाया गदर, जड़ा सैकड़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया। पारी के 37वें ओवर में गुरबाज 125 गेंद में 145 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने 100 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया था।

End Of Feed