BAN vs AFG 3rd ODI Pitch Report: बांग्लादेश-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

BAN vs AFG 3rd ODI Pitch Report In Hindi: आज (11 November 2024) बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व निर्णायक वनडे मुताबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक सीरीज का एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं, आज जीतने वाली टीम को ट्रॉफी हासिल होगी। ये सीरीज न्यूट्रल वेन्यू (यूएई) में खेली जा रही है। फाइनल वनडे आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जानेंगे अफगानिस्तान-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और इन दोनों टीमों के कुछ खास आंकड़े।

बांग्लादेश-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश-अफगानिस्तान वनडे सीरीज 2024
  • आज दोनों टीमों के बीच होगा तीसरा व फाइनल वनडे मैच
  • सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है

BAN vs AFG 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर लाकर खड़ी कर दी है। अब बारी है तीसरे व फाइनल वनडे मैच की, जो आज शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिस भी टीम ने ये मैच जीता वो खिताब अपने नाम करेगी। न्यूट्रल वेन्यू पर हो रही इस सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान हैं नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं हशमातुल्लाह शाहिदी (Hasmatullah Shahidi)। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इस वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने 92 रनों से बांग्लादेश को बड़ी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने शानदार वापसी की और 68 रन से मैच जीतते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा किया। इस मैच में एक बार फिर पहले मैच में अफगानिस्तान के स्टार रहे स्पिनर मोहम्मद गजनफर (Mohammad Ghaznafar) पर रहेंगी जिन्होंने 26 रन देकर 6 विकेट लेते हुए बांग्लादेश बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल ने 119 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलते हुए अहम भूमिका निभाई थी। इनके अलावा अफगानिस्तान के रहमत शाह (Rahmat Shah) और बांग्लादेश के नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर भी फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में अपने प्रदर्शन से दिल जीते थे।

बांग्लादेश-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs AFG 3rd ODI Pitch Report)

आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच भी शारजाह में खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात करें तो पिछले दोनों मैचों के आधार पर यहां बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, सबके लिए कुछ ना कुछ मौजूद है। खास बात ये है कि पिछले दो वनडे मैचों में इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से ऊपर का स्कोर बनाते हुए जीत मिली है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना ही चाहेगी। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी कारगर होते नजर आए हैं। वहीं बल्लेबाजों में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी बड़ी पारियां खेल सकते हैं।

End Of Feed