BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing XI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश की ऐसी है प्लेइंग-11
Bangladesh vs Afghanistan, BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing 11, Dream11 Team Prediction Today Match: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में आज भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग
BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing 11, Dream11 Team Prediction: एशिया कप 2023 में आज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान का ये टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है जबकि बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ गंवा चुकी है। सुपर फोर की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला करो या मरो का हो गया है। इस मैच में जीत उसे सुपर फोर में पहुंचा सकती है वहीं हार टूर्नामेंट के दरवाजे बंद कर सकती है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम में अनुभव की कमी नजर आ रही है। ग्रुप बी के इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों के दम पर बांग्लादेश को अफगानिस्तान को मात देनी होगी। जानिए इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
चोटिल मुस्तफिजुर को मिल सकता है आराम
बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कई बदलाव कर सकती है। सबसे बड़ा बदलाव मुस्तफिजुर रहमान के रूप में होगी। मुस्तफिजुर घुटने में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में केवल तीन ओवर गेंदबाजी कर सके थे। ऐसे में बांग्लादेश की टीम अहतियात बरतते हुए उन्हें आराम देना चाहे। ऐसे में तेज गेंदबाज हसन महमूद को एकादश में जगह मिल सकती है। बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी भी बेहद कम अनुभवी है। ऐसे में अनामुल हक को टीम के दो ओपनर्स में से किसी एक की जगह ले सकते हैं।
अफगानिस्तान की टीम नजीबुल्लाह को एकादश में शामिल कर सकती है जो कि चोट से उबरकर वापस आए हैं। इसके अलावा रहमत को भी प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11 (Bangladesh Playing XI): मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शन्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 (Afghanistan Playing XI): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited