BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing XI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश की ऐसी है प्लेइंग-11

Bangladesh vs Afghanistan, BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing 11, Dream11 Team Prediction Today Match: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में आज भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग

BAN vs AFG, Asia Cup 2023 Playing 11, Dream11 Team Prediction: एशिया कप 2023 में आज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान का ये टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है जबकि बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ गंवा चुकी है। सुपर फोर की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला करो या मरो का हो गया है। इस मैच में जीत उसे सुपर फोर में पहुंचा सकती है वहीं हार टूर्नामेंट के दरवाजे बंद कर सकती है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम में अनुभव की कमी नजर आ रही है। ग्रुप बी के इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों के दम पर बांग्लादेश को अफगानिस्तान को मात देनी होगी। जानिए इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

चोटिल मुस्तफिजुर को मिल सकता है आराम

बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कई बदलाव कर सकती है। सबसे बड़ा बदलाव मुस्तफिजुर रहमान के रूप में होगी। मुस्तफिजुर घुटने में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में केवल तीन ओवर गेंदबाजी कर सके थे। ऐसे में बांग्लादेश की टीम अहतियात बरतते हुए उन्हें आराम देना चाहे। ऐसे में तेज गेंदबाज हसन महमूद को एकादश में जगह मिल सकती है। बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी भी बेहद कम अनुभवी है। ऐसे में अनामुल हक को टीम के दो ओपनर्स में से किसी एक की जगह ले सकते हैं।

End Of Feed