BAN vs AFG Test: बांग्लादेश के नजमुल हुसैन ने जड़ा तीसरा टेस्ट शतक, पहले दिन अफगानिस्तान बेहाल

Bangladesh vs Afghanistan Test Match: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के पहले दिन मीरपुर में मेजबान बांग्लादेशी टीम का दबदबा रहा। बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़कर अफगानी गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया। आइए जानते हैं पूरे दिन क्या कुछ हुआ।

BAN vs AFG, Najmul Hossain Shanto scores third test century

नजमुल हुसैन (BCBT)

Bangladesh vs Afghanistan test: नजमुल हुसैन के तीसरे शतक से बांग्लादेश ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 362 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। नजमुल ने 175 गेंद में 23 चौकों और दो छक्कों से 146 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन (76) के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। महमूदुल ने अपन पारी में नौ चौके मारे। दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन 43 जबकि मुशफिकुर रहीम 41 रन बनाकर खेल रहे थे।

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद निजत मसूद ने पारी के दूसरे ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर जाकिर हसन (01) को विकेटकीपर अफसर जजाई के हाथों कैच करा दिया। वह पदार्पण करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के 22वें गेंदबाज बने।

बांग्लादेश ने हालांकि इसके बाद दिन में 4.5 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाए और पहले दिन के खेल के दौरान अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। नजमुल और महमूदुल ने इसके बाद पारी को संवारा। नजमुल ने सिर्फ 58 गेंद में अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। पिछले साल जून के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे महमूदुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

नजमुल ने आक्रामक रवैया बरकरार रखते हुए 118 गेंद में शतक पूरा किया। कामचलाऊ लेग स्पिनर रहमत शाह ने महमूदुल को स्लिप में इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पदार्पण कर रहे मसूद (67 रन पर दो विकेट) ने मोमीनुल हक को भी 15 रन के स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।

मसूद ने नजमुल को भी बोल्ड किया लेकिन यह नोबॉल हो गई। नजमुल हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और बाएं हाथ के स्पिनर आमिर हमजा की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे लिटन दास बाएं हाथ के स्पिनर जाहिर खान का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 218 रन से पांच विकेट पर 290 रन हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited