BAN vs NED Dream11 Prediction: नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी बांग्लादेश की टीम, मैच से पहले देखें ड्रीम इलेवन टीम
BAN vs NED Dream11 Prediction in Hindi, Bangladesh vs Netherlands Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स से होगा। यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड किंग्सटन में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 8 बजे होगा।
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स (साभार-TNN)
BAN vs NED Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Bangladesh vs Netherlands Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स से होगा। बांग्लादेश की कमान नजमुल हसन शंतो के पास जबकि नीदरलैंड्स का नेतृत्व Scott Edwards के हाथों में है। यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड किंग्सटन में खेला जाएगा। दोनों टीम के लिए यह तीसरा मुकाबला है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में से एक में बांग्लादेश को जीत मिली है। बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, जबकि नीदरलैंड्स की टीम ने नेपाल को हराया था। ग्रुप डी के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो एक टीम साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
बांग्लादेश की टीम अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मुकाबला जीत लेती है तो वह सुपर-8 में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर देगी। फिलहाल 2 मैच में 2 अंक के साथ टीम दूसरे नंबर पर है जबकि नीदरलैंड्स की टीम इतने ही अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। बांग्लादेश ने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम आखिरी ओवर तक लड़ी थी। ऐसे मे नीदरलैंड्स के खिलाफ उसका पलड़ा भारी नजर आता है। आइए इस मैच से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुन लेते हैं।
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच का ड्रीम इलेवन (BAN vs NED Dream 11)
विकेटकीपर- लिटन दास
बैटर- तौहिद ह्रदोय, मैक्स ओडॉड
ऑलराउंडर- लोगान वान वीक, शाकिब अल हसन, बास डी लीड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
गेंदबाज- तंजिद हसन, मुस्तफिजुर रहमान, पॉल वान मीकेरेन, तस्कीन अहमद
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच का ड्रीम इलेवन के कप्तान और उप-कप्तान
कप्तान- लोगान वान वीक
उप कप्तान- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स मैच का ड्रीम इलेवन (BAN vs NED Dream 11)
विकेटकीपर- लिटन दास
बैटर- तौहिद ह्रदोय, मैक्स ओडॉड
ऑलराउंडर- लोगान वान वीक, शाकिब अल हसन, बास डी लीड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
गेंदबाज- तंजिद हसन, मुस्तफिजुर रहमान, पॉल वान मीकेरेन, तस्कीन अहमद
कप्तान- तौहिद ह्रदोय
उप कप्तान-मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( BAN vs NED Dream 11 Prediction )विकेटकीपर: लिट्टन दास ( Litton Das ).
बल्लेबाज: नजमल हुसैन शान्तो ( Namjul Hossain Shanto ), तनजीद हसन ( Tanzid Hasan ), विक्रमजीत सिंह ( Vikramjit Singh ).
ऑलराउंडर: महमुदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ), बैस डी लीडे ( Bas De Leede ), लोगान वैन बीक ( Logan Van Beek ).
गेंदबाज: तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ), तंजीम साकिब ( Tanzim Sakib ), टिम प्रिंगल ( Tim Pringle ).
कप्तान: नजमल हुसैन शान्तो ( Namjul Hossain Shanto ) | उप-कप्तान : तंजीम साकिब ( Tanzim Sakib ).
BAN vs NED ड्रीम 11 टीमकप्तान- मैक्स ओ डोड उपकप्तान- तंजीम हसन साकिब
विकेटकीपर- लिटन दास बल्लेबाज- मैक्स ओ डोड, तौहीद हर्दोय
ऑलराउंडर- बास डी लीड, लोगान वैन बीक, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह
गेंदबाज- तस्कीन अहमद, पॉल वैन मीकेरन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, लोगान वान वीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, जेकर अली, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited