BAN vs NED, Match Highlights, World Cup 2023: नीदरलैंड ने दी बांग्लादेश को 87 रन से पटखनी, विश्व कप में हुआ चौथा बड़ा उलटफेर

BAN vs NED , Bangladesh vs Netherlands World Cup Match Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन के मात देकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है। नीदरलैंड ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

बांग्लादेश VS नीदरलैंड

BAN vs NED, Bangladesh vs Netherlands World Cup Match Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए 28वें मुकाबले में बांग्लादेश को नीदरलैंड के खिलाफ 87 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। ऐसे में 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 142 रन पर ढेर हो गई और 87 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। नीदरलैंड की यह विश्व कप 2023 में दूसरी जीत है इससे पहले एस्कार्ट एडवर्ड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। 23 रन पर 4 विकेट झटकने वाले पॉल वैन मीकरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीदरलैंड की विश्व कप के इतिहास में यह चौथी जीत है। इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में दसवें से सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

69 रन पर बांग्लादेश ने गंवाए 5 विकेट

लिट्टन दास 3 और तंजीद हसन 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।19 रन पर बांग्लादेश ने दो विकेट गंवा दिए थे। लिट्टन दास आर्यन दत्त की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वहीं तंजीद हसन वैन बीक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसके बाद नजमल हुसैन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। वीन मैकरन ने दोनों का शिकार किया। इसके बाद डी लीड्स ने मेहदी हसन मिराज को चलता करके नीदरलैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। 69 रन पर बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और उनके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा।

142 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश

इसके बाद अनुभवी मुश्फिकुर रहीम वेनमीकरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। यह बांग्लादेश को लगा छठा झटका था। इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन ने मोर्चा संभाला और 108 रन तक टीम को पहुंचाया। लेकिन डी लीड्स ने सटीक थ्रो से मेहदी हसन को रन आउट कर दिया। मेहदी हसन ने 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महमूदुल्लाह 113 के स्कोर पर डी लीड्स की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 41 गेंद में 20 रन बनाए। उनके आउट होते ही बांग्लादेश की जीत की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई। बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई।

End Of Feed