BAN vs NED, Match Highlights, World Cup 2023: नीदरलैंड ने दी बांग्लादेश को 87 रन से पटखनी, विश्व कप में हुआ चौथा बड़ा उलटफेर
BAN vs NED , Bangladesh vs Netherlands World Cup Match Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन के मात देकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है। नीदरलैंड ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
बांग्लादेश VS नीदरलैंड
69 रन पर बांग्लादेश ने गंवाए 5 विकेट
लिट्टन दास 3 और तंजीद हसन 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।19 रन पर बांग्लादेश ने दो विकेट गंवा दिए थे। लिट्टन दास आर्यन दत्त की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वहीं तंजीद हसन वैन बीक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसके बाद नजमल हुसैन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। वीन मैकरन ने दोनों का शिकार किया। इसके बाद डी लीड्स ने मेहदी हसन मिराज को चलता करके नीदरलैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। 69 रन पर बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और उनके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा।
142 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
इसके बाद अनुभवी मुश्फिकुर रहीम वेनमीकरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। यह बांग्लादेश को लगा छठा झटका था। इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन ने मोर्चा संभाला और 108 रन तक टीम को पहुंचाया। लेकिन डी लीड्स ने सटीक थ्रो से मेहदी हसन को रन आउट कर दिया। मेहदी हसन ने 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महमूदुल्लाह 113 के स्कोर पर डी लीड्स की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 41 गेंद में 20 रन बनाए। उनके आउट होते ही बांग्लादेश की जीत की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई। बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई।
बांग्लादेश को मिला जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य
नीदरलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन पर ढेर हो हई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। कप्तान एडवर्ड्स नीदरलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 68 रन की पारी खेली। शरेफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं 1 विकेट शाकिब अल हसन के खाते में गया। वहीं एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जीत के लिए बांग्लादेश को अब 230 रन बनाने हैं।
नीदरलैंड ने 4 रन पर गंवा दिए थे 2 विकेट
नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 4 रन के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन वापस लौट चुके थे। तस्कीन अहमद ने विक्रमजीत सिंह(3) का और शरीफुल इस्लाम ने मैक्स ओ'डाउद(0) का शिकार किया। शुरुआती झटके लगने के बाद बाद वीस्ले बरेसी और कोलिन एकरमैन ने पारी को संभाला और पचास रन के पार पहुंचाया लेकिन पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर बरेसी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर शाकिब अल हसन के हाथों लपके गए। उन्होंने 41(41) रन बनाए। इसी स्कोर पर छह गेंद बाद एकरमैन भी शाकिब अल हसन की गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान के हाथों लपके गए।
दोहरे झटकों से एक बार फिर नीदरलैंड की टीम मुश्किल में आ गई। ऐसे में कप्तान स्कॉर्ट एडवर्ड्स ने मोर्चा संभाला। दूसरे छोर पर उन्हें बास डी लीड्स का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन 107 के स्कोर पर लीड्स(17) तस्कीन अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। कप्तान एडवर्ड्स 68 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद पारी एक बार फिर लड़खड़ागई।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited