BAN vs NED Pitch Report: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 Today Match, BAN vs NED Pitch Report In Hindi: आज (13 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। बांग्लादेश को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। मुकाबला वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन के आर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के दिलचस्प आंकड़े।
बांग्लादेश-नीदरलैंड पिच रिपोर्ट
- टी20 विश्व कप 2024
- बांग्लादेश और नीदरलैंड का अहम मैच
- किंग्सटन में खेला जाएगा आज का मुकाबला
T20 World Cup 2024 Today Match, BAN vs NED Pitch Report In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 में आज शाम 8 बजे का मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है। ये ग्रुप-डी का मुकाबला है जिसमें दक्षिण अफ्रीका पहले ही सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर चुका है। बांग्लादेश और नीदरलैंड के फिलहाल 2-2 अंक हैं और बांग्लादेश बस बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है। आज बांग्लादेश को किसी भी हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि बेहतर नेट रन रेट के साथ वो दूसरे स्थान पर काबिज रहे और विश्व कप के अगले राउंड में जगह बनाए। इस मैच में बांग्लादेशी टीम की अगुवाई करेंगे नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hussain Shanto) और नीदरलैंड टीम की कप्तानी करेंगे स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)।
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाला आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का पांचवां मैच होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 3 मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला नीदरलैंड की टीम ने अपने नाम किया है। इनमें दो मैच नीदरलैंड की जमीन पर हुए थे जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था। वहीं दो मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हुए थे जिसमें दोनों बार बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आखिरी बार टी20 क्रिकेट में अक्टूबर 2022 में टक्कर हुई थी। वो मुकाबला 2022 टी20 विश्व कप का हिस्सा था। ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेले गए उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड की टीम अंतिम गेंद तक चले मैच में 135 रन पर सिमट गई थी और 9 रनों से मैच गंवा दिया था।
आज होने वाले बांग्लादेश-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs NED Pitch Report Today Match)
टी20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट) के आर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में इस ग्राउंड पर ये पहला मुकाबला होगा। इस मैदान पर आज तक सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले गए हैं। वो दोनों मैच 11 साल पहले 2013 में पाकिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच हुए थे। उन दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी। एक मैच उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता था और एक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 144 रन है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही उन्हें स्पिनर्स से संभलकर रहना होगा। यहां का सर्वाधिक टी20 स्कोर (158/8) पाकिस्तानी टीम के नाम दर्ज है। जबकि सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (नाबाद 49 रन) के नाम है।
आज इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें (BAN vs NED, Players To Watch Out For At Kingstown)
बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में अधिकतर निगाहें बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। इनमें शीर्ष पर आते हैं बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman), लिटन दास (Litton Das), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन (Mehidy Hasan)। जबकि शाकिब अल हसन अगर खेले तो उन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, नीदरलैंड की टीम की तरफ से टिम प्रिंगल (Tim Pringle), मैक्स ओ'डॉड (Max O'Dowd), लोगन वेन बीक (Logan van Beek), पॉल वेन मीकरन (Paul van Meekeren) और बास डी लीड (Bas de Leede) से उनके फैंस को उम्मीदें रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited