BAN vs NEP Dream11 Prediction: बांग्लादेश और नेपाल का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

BAN vs NEP Dream11 Prediction, Bangladesh vs Nepal Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी क्रिकेट खेली है। बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

बांग्लादेश बनाम नेपाल क्रिकेट टीम (साभार-BCTIGERS X)

BAN vs NEP Dream11 Prediction, Bangladesh vs Nepal Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अर्नोस व्हेल स्टेडियम किंग्सटाउन सेंट विंसेंट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टीम जीतते-जीतते रह गई थी।

नेपाल की टीम भले ही सुपर-8 की रेस से बाहर निकल चुकी है, लेकिन बांग्लादेश के पास नीदरलैंड्स की तुलना में खुद को बेहतर फिनिश करने और सुपर-8 में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। लेकिन नेपाल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के लिए यह टास्क आसान कतई नहीं होगा। बांग्लादेश के चार अंक हैं और उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उसे नेपाल से सतर्क रहने की जरूरत है जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। नीदरलैंड्स की तुलना में बांग्लादेश के नेट रन रेट बेहतर हैं और नेपाल के खिलाफ जीत उसके सुपर-8 में पहुंचने का आधिकारिक ऐलान होगा। आइए इस मुकाबले से पहले दोनों टीम के ड्रीम इलेवन चुन लेते हैं।

बांग्लादेश बनाम नेपाल की ड्रीम इलेवन टीम (BAN vs NEP Dream 11 Team)

विकेटकीपर- लिटन दास

बैटर- तौहिद ह्रदोय, कुशल भुर्तेल, नजमुल हुसैन शंतो, आसिफ शेख

ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन, दीपेंद्र सिंह ऐरी

गेंदबाज- तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने

बांग्लादेश बनाम नेपाल की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तानकप्तान- शाकिब अल हसन

उप-कप्तान- दीपेंद्र सिंह ऐरी

टीम इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। यात्रा करने वाले रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद।

नेपाल स्क्वॉड: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited