BAN vs NEP Dream11 Prediction: बांग्लादेश और नेपाल का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

BAN vs NEP Dream11 Prediction, Bangladesh vs Nepal Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी क्रिकेट खेली है। बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

बांग्लादेश बनाम नेपाल क्रिकेट टीम (साभार-BCTIGERS X)

BAN vs NEP Dream11 Prediction, Bangladesh vs Nepal Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अर्नोस व्हेल स्टेडियम किंग्सटाउन सेंट विंसेंट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टीम जीतते-जीतते रह गई थी।

नेपाल की टीम भले ही सुपर-8 की रेस से बाहर निकल चुकी है, लेकिन बांग्लादेश के पास नीदरलैंड्स की तुलना में खुद को बेहतर फिनिश करने और सुपर-8 में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। लेकिन नेपाल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के लिए यह टास्क आसान कतई नहीं होगा। बांग्लादेश के चार अंक हैं और उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उसे नेपाल से सतर्क रहने की जरूरत है जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। नीदरलैंड्स की तुलना में बांग्लादेश के नेट रन रेट बेहतर हैं और नेपाल के खिलाफ जीत उसके सुपर-8 में पहुंचने का आधिकारिक ऐलान होगा। आइए इस मुकाबले से पहले दोनों टीम के ड्रीम इलेवन चुन लेते हैं।

End Of Feed