BAN vs NZ 1st Test: ताईजुल इस्लाम चमके, न्यूजीलैंड को हराने से 3 विकेट दूर बांग्लादेश

Bangladesh vs New Zealand 1st Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सिलहिट में चल रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेशी टीम जीत के करीब पहुंच गई है। ताईजुल इस्लाम की शानदार गेंदबाजी के दम पर अब बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त देने से सिर्फ 3 विकेट दूर है।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच (AP)

BAN vs NZ 1st Test: बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरते हुए 40 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बांग्लादेश की टीम श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट में जीत से महज तीन विकेट दूर है। चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 तक सात विकेट गंवा दिये थे। डेरिल मिचेल 44 और ईश सोढ़ी सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ही एक अन्य खिलाड़ी रहे जो 22 रन तक टिक सके।

तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने पहले ओवर में टॉम लैथम को शून्य पर आउट किया। फिर केन विलियमसन भी पहली पारी के शतकीय प्रदर्शन को दोहरा नहीं कर सके और तेजी से खराब होती पिच पर 11 रन बनाकर ताईजुल की गेंद पर पगबाधा हुए। उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। हेनरी निकोल्स आउट होने वाले अगले खिलाड़ी रहे।

कॉनवे दूसरे छोर पर गिरते विकेट के बावजूद सकारात्मक बल्लेबाजी करते रहे और स्कोर चलायमान रखा। पर ताईजुल ने उन्हें अपना शिकार बनाया जिससे स्कोर चार विकेट पर 46 रन था। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्ंलडेल (06) को भी ताईजुल ने आउट किया और फिर ग्लेन फिलिप्स भी पवेलियन पहुंच गये।

End Of Feed