BAN vs SA Day 2 Highlights: वेरिने के शतक से दूसरे दिन ही दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

BAN vs SA Day 2 Highlights: काइल वेरिने के शानदार शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने मैच के दूसरे दिन ही अपना शिकंजा कस लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 308 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 202 रन की बढ़त हासिल की और खेल खत्म होने तक 3 विकेट भी चटकाने में कामयाबी हासिल की।

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका (साभार-Proteas X)

BAN vs SA Day 2 Highlights: काइल वेरिने के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वेरिने ने 114 रन की पारी खेलते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 308 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर 202 रन की बढ़त हासिल की।

खराब रोशनी के कारण जब दूसरे दिन का खेल समाप्त किया गया तब बांग्लादेश ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 101 रन बना लिए थे। टीम को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 101 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन 38 जबकि मशफिकुर रहीम 31 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक 42 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

वेरिने ने इससे पहले वियान मुल्डर (54) के साथ सातवें विकेट के लिए 119 और डेन पीट (32) के साथ नौवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने 144 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 140 रन से की थी और उस पर मजबूत बढ़त लिए बिना आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन स्पिन की अनुकूल पिच पर वेरिने ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाई।

End Of Feed