BAN vs SA Pitch Report: टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, BAN vs SA Pitch Report Today Match: आज (10 June 2024) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें। मैच का वेन्यू होगा न्यूयॉर्क का नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दो मैच जीते हैं। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है।

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला आज
  • न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच

T20 World Cup 2024, BAN vs SA Pitch Report Today Match: टी20 विश्व कप 2024 में आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले पर तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी क्योंकि बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीता था, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर आ रही है। आज के मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के हाथों में होगी।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच से पहले इन दोनों टीमों के कुछ पुराने व खास आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें सभी 8 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, यानी टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी बांग्लादेश का खाता खुलना बाकी है। वहीं टी20 विश्व कप इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल के अलावा शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan), लिटन दास (Litton Das) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), कप्तान एडेन मार्करम, एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और डेविड मिलर (David Miller) पर सबकी नजरें रहेंगी।

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs SA Pitch Report)

आज टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैदान की पिच अब तक सबसे ज्यादा चर्चा में रही है और इसकी वजह है कम स्कोर वाले मैच। तकरीबन सभी मैचों में यहां पर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं। आउटफील्ड बहुत धीमा है और पिच काफी तेज। तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी फायदेमंद साबित होती आई है और एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। मुस्तफिजुर रहमान और एनरिच नॉर्किया, कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज यहां पर कहर बरपा सकते हैं।

End Of Feed