Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Najmul Hossain Shanto vs Aiden Markram: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मुकाबले में बांग्लादेश का सानमा दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले में नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी टीम में बांग्लादेश और एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम उतरी।
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
who won the toss today, BAN vs SA, Bangladesh vs South Africa Toss: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (10 मई 2024) को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, एनरिक नोर्खिया के अलावा बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन पर नजर रहेगी। बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को दो मुकाबले में जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका की नजर जीत की हैट्रिक पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम जीत को दोहराना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा काफी मजबूत है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।
बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टॉस टाइम (BAN vs SA Match Toss Time)
- 7.30 PM
बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका स्टेडियम (BAN vs SA Match Venue)
- नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 (South Africa Playing-11)
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11 (Bangladesh Playing-11)
तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, जेकर अली, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश का स्क्वॉड ( Bangladesh Squads)
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited