BAN Vs SL 1st ODI, Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी पहले वनडे में 6 विकेट से मात, नजमुल हसन संतो ने जड़ा कप्तानी शतक
BAN Vs SL 1st ODI, Bangladesh Vs Sri Lanka Match Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका के पहले वनडे में 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान नजमुल हसन संतो ने 122 रन की नाबाद कप्तानी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
BAN Vs SL 1st ODI, Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी पहले वनडे में 6 विकेट से मात, नजमुल हसन संतो ने जड़ा कप्तानी शतक
BAN Vs SL 1st ODI, Highlights: मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विजयी शुरुआत की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 256 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने रखा था जिसे मेजबान टीम ने कप्तान नजमुल हसन संतो की 122 रन की नाबाद शतकीय और मुश्फिकुर रहीम की 73 रन की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। जीत के लिए 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 23 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद नजमुल हसन और महमूदुल्लाह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 96 रन तक पहुंचाया। 37 रन बनाकर महमूदुल्लाह पवेलियन लौट गए। इसके बाद बांग्लादेश ने कोई और विकेट नहीं गंवाया और 44.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 2, प्रमोद मधुशन और लहिरु कुमारा ने 1-1 विकेट हासिल किए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य है। इसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। फिलहाल नजमुल हुसैन शन्तो और मुशफिकुर रहमान ने पारी को संभाल लिया है।
श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश स्कोरकार्ड:
बता दें कि श्रीलंका ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे इसी लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। मैच में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के पास है। वहीं, श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस कर रहे हैं।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशान, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन
कैसा रहेगा चटगांव का मौसम (Chattogram weather Today)?
चटगांव में आज ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस यहां काफी रहने वाली है जो इस 50-50 ओवर मैच में गेंदबाजों और फील्डर्स को थोड़ा परेशान कर सकती है।
sl vs ban live score streaming online: watch here
BAN vs SL : बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे
बांग्लादेश ने श्रीलंका को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: नजमुल-मुशफिकुर ने पारी को संभाला
नजमुल हुसैन शन्तो और मुशफिकुर रहमान ने पारी को संभाल लिया है। बांग्लादेश जीत से केवल 93 रनों की दूरी पर है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: बांग्लादेश की पारी संभली
बांग्लादेश की पारी संभल गई है। फिलहाल नजमुल और महमदुल्लाह ने पारी को संभाल लिया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: लिटन दास आउट
बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है। लिटन दास आउट हो गए हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका की टीम ऑलआउट
श्रीलंका की टीम ऑलआउट हो गई है। टीम ने 255 रन बनाए हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम का स्कोर 200 पार पहुंच गया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक
धाकड़ बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़ दिया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका का स्कोर 150 के करीब
श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर 150 के करीब पहंच गया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका का स्कोर 100 के पार
श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका का स्कोर 100 के करीब
श्रीलंका का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है। फिलहाल सदीरा समरविक्रमा और चरित असलंका क्रीज पर हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: सदीरा समरविक्रमा आउट
सदीरा समरविक्रमा आउट हो गए हैं। श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका
श्रीलंका को दूसरा झटका लग गया है। पथुम निसंका भी आउट हो गए हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका को पहला झटका लग गया है। अविष्का फर्नांडो आउट हो गए हैं। उन्होंने 33 रन बनाए हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका का स्कोर 50 पार
श्रीलंका का स्कोर 50 पार पहुंच गया है। अविष्का फर्नांडो और पथुम निसंका क्रीज पर हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: बांग्लादेश को पहले विकेट की तलाश
बांग्लादेश को पहले विकेट की तलाश है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका की शानदार शुरुआत
श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की है। टीम ने 2 ओवर में ही 14 रन बना लिए हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पथुम निसंका और फर्नांडो क्रीज पर मौजूद हैं।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: बांग्लादेश की प्लेइंग 11
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसनBAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशान, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमाराBAN vs SL 1st ODI Live Updates: श्रीलंका ने जीता टॉस
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: कौन करेगा श्रीलंका की कप्तानी?
इस मैच में श्रीलंका की कमान कुसल मेंडिस के हाथों में रहेगी।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: कहां खेला जाएगा मुकाबला
मैच का आयोजन बांग्लादेश के चट्टोगाम में किया जाएगा।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे लाइव?
इस मुकाबले को मोबाइल पर फैनकोड एप पर देखा जा सकता है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव
इस मुकाबले को भारत में टीवी पर नहीं देखा जा सकता है।BAN vs SL 1st ODI Live Updates: कितने बजे शुरू होगा मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited