BAN vs SL 1st ODI Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-श्रीलंका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहांं जानिए

BAN vs SL 1st ODI Pitch Report And Chattogram Weather Forecast Today Match: आज (13 March 2024) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला चटगांव में आज खेला जाएगा। आइए जानते हैं बांग्लादेश-श्रीलंका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और चटगांव में आज कैसा रहेगा मौसम।

BAN vs SL 1st ODI Pitch Report

बांग्लादेश-श्रीलंका पहले वनडे की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
  • चटगांव में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
BAN (Bangladesh) vs SL (Sri Lanka) 1st ODI Pitch Report And Chattogram Weather Forecast Today: मेजबानबांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज (BAN vs SL ODI Series 2024) का आगाज हो रहा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto), वहीं श्रीलंकाई वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान हैं कुसल मेंडिस (Kusal Mendis)। भारतीय समय के मुताबिक बांग्लादेश-श्रीलंका पहला वनडे मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 54 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 42 मैच श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 10 मुकाबले ही जीत सकी है। वहीं 2 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। मौजूदा वनडे सीरीज बांग्लादेश की जमीन पर खेली जाएगी। अगर बांग्लादेश में इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों की बात की जाए तो अब तक बांग्लादेश में ये दोनों टीमें 20 वनडे मैचों में टकराई हैं जिसमें 14 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और 6 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। आइए अब जानते हैं कि आज के पहले वनडे मैच में पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा है चटगांव का मौसम।

बांग्लादेश-श्रीलंका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs SL 1st ODI Pitch Report)

आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस मैदान पर अब तक 30 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन तीस मुकाबलों में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम सभी मैचों का हिस्सा रही है और उसने 17 मैच जीते हैं। अब तक बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस ग्राउंड पर सिर्फ एक वनडे मैच 2006 में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने 78 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर बल्लेबाजों और स्पिनर्स को फायदा मिलता देखा गया है। बल्लेबाजों ने यहां कई बार बड़े स्कोर खड़े किए हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक टीम स्कोर भारत के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 8 विकेट पर 409 रन बना डाले थे। वहीं सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा यहां पर बांग्लादेश ने किया है जब उन्होंने 288 रन बनाते हुए जिंबाब्वे को मात दी थी। इस मैदान का सबसे बड़ा व्यक्तिगत बल्लेबाजी स्कोर भारत के ईशान किशन के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की विशाल पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

आज कैसा रहेगा चटगांव का मौसम? (Chattogram Weather Today)

बांग्लादेश-श्रीलंका पहला वनडे मैच चटगांव में होने जा रहा है, तो आइए यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। चटगांव में आज ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस यहां काफी रहने वाली है जो इस 50-50 ओवर मैच में गेंदबाजों और फील्डर्स को थोड़ा परेशान कर सकती है। आज चटगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने की उम्मीद है। दिन काफी गर्म रहने वाला है।

बांग्लादेश और श्रीलंका की वनडे टीमें (BAN vs SL ODI SQUADS)

बांग्लादेश टीम (पहले और दूसरे वनडे के लिए): नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका टीमः कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलांका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेट, अकिला धनंजय, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन और लाहिरु कुमारा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited