BAN vs SL 1st T20 Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-श्रीलंका पहले T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

BAN vs SL 1st T20 Pitch Report And Sylhet Weather Forecast Today Match: आज (4 March 2024) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सिलहिट के सिलहिट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और सिलहिट के मौसम का हाल।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (Credit-X)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच
  • तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
  • सिलहिट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर

BAN (Bangladesh) vs SL (Sri Lanka) 1st T20 Pitch Report And Sylhet Weather Forecast Today: श्रीलंका क्रिकेट टीम और मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। पहले टी20 मैच का आयोजन सिलहिट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस टी20 सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल होसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) होंगे, जबकि श्रीलंकाई टीम की कमान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के हाथों में है।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में आज तक सिर्फ 13 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 9 मैच श्रीलंकाई टीम ने जीते हैं जबकि 4 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। मौजूदा टी20 सीरीज बांग्लादेश की जमीन पर होने जा रही है इसलिए वहां के आंकड़े भी जान लेते हैं। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच मेहमान श्रीलंकाई टीम ने जीते, वहीं मेजबान बांग्लादेश की टीम अपने घर में सिर्फ 1 मैच जीत सकी। अब आपको बताते हैं आज होने वाले पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और सिलहिट के मौसम की ताजा स्थिति।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs SL 1st T20 Pitch Report)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच सिलहिट के सिलहिट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर अब तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस ग्राउंड के शुरुआती 6 टी20 मैचों में मेजबान टीम हिस्सा नहीं थी। जबकि उसके बाद खेले गए पिछले चारों टी20 मैचों में बांग्लादेश की टीम खेली। इन मैचों में बांग्लादेश को श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने मात दी, जबकि बाकी दो मैचों में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी। इस मैदान के आंकड़े गवाही देते हैं कि यहां की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली है। यहां का सर्वाधिक टी20 स्कोर 210 रन है जो श्रीलंका ने 2018 में बनाया था। जबकि सबसे कम टी20 स्कोर 129 रन रहा है। गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआत व अंत में मदद मिल सकती है।

End Of Feed