BAN vs SL 1st Test Dream11 Prediction: बांग्लादेश और श्रीलंका के पहले टेस्ट मुकाबले से पहले देखें परफेक्ट प्लेइंग-11

BAN vs SL 1st Test, Bangladesh vs Sri lanka 1st Test Dream11 Prediction: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 मार्च यानी आईपीएल के ओपनिंग डे के दिन खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से पहले देखें परफेक्ट प्लेइंग-11।

बांग्लादेश और श्रीलंका के पहले टेस्ट मुकाबले से पहले देखें परफेक्ट प्लेइंग-11।

BAN vs SL 1st Test, Bangladesh vs Sri lanka 1st Test Dream11 Prediction: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले के बाद अब दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 मार्च को सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा अगर दोनों टीमों के पीछे पांच मैचों पर नजर डालें तो इसमें श्रीलंका का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है। श्रीलंका को 3 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश को एक भी जीत नहीं मिली है। इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ी नई प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेंगे और हार पर ब्रेक लगाने के साथ जीत का खाता खोलने की कोशिश करेंगे। आइए मैच से पहले परफेक्ट ड्रीम प्लेइंग-11 पर नजर डालते हैं।

1st Test Match, बांग्लादेश और श्रीलंका

दिनांक: 22 मार्च 2024

समय: 9.30 AM (भारतीय समयानुसार)

मैदान: सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट

End Of Feed