BAN vs SL 2nd ODI Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहांं पर जानिए

BAN vs SL 2nd ODI Pitch Report And Chattogram Weather Forecast Today Match: आज (15 March 2024) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 32 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई थी। आइए जानते हैं आज बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की रिपोर्ट और चटगांव के मौसम का हाल।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज 2024
  • आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच
  • चटगांव में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश

BAN (Bangladesh) vs SL (Sri Lanka) 2nd ODI Pitch Report And Chattogram Weather Forecast Today Match: श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज (BAN vs SL ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर मेजबान बांग्लादेशी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब बांग्लादेश की टीम आज दूसरे वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी जबकि श्रीलंका के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगुवाई कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) करेंगे, वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) हैं।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला भी चटगांव में खेला गया था। उस मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उनको 255 रनों पर ऑलआउट किया था। उसके बाद बांग्लादेश ने सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए 44.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली थी। अब आपको बताते हैं कि आज दूसरे वनडे मैच में कैसी रहेगी पिच और कैसा रहेगा चटगांव का मौसम।

बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs SL 2nd ODI Pitch Report)

तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी सीरीज का आयोजन इसी वेन्यू पर हो रहा है। सीरीज के पहले वनडे के आधार पर देखें तो इस मैदान के इतिहास के आंकड़े काफी हद तक सही साबित हुए और बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो की शानदार कप्तानी पारी (नाबाद 122) के दम पर बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की। मैच में दोनों टीमों से मिलाकर 3 अर्धशतक और एक शतक देखने को मिला। गेंदबाजों की बात करें तो इस पिच पर पूरी तरह से सिर्फ तेज गेंदबाज हावी होते नजर आए हैं।

End Of Feed