BAN vs SL 2nd T20 Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरे T20I मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

BAN vs SL 2nd T20 Pitch Report And Sylhet Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (6 March 2024) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा व अहम मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतकर शुरुआती बढ़त मजबूत कर चुकी है श्रीलंकाई टीम। दूसरा टी20 भी सिलहिट में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज सिलहिट का मौसम कैसा रहेगा।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज खेला जाएगा बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला
  • दूसरा टी20 मैच भी सिलहिट में होगा आयोजित

BAN (Bangladesh) vs SL (Sri Lanka) 2nd T20 Pitch Report And Sylhet Weather Forecast Today Match: बांग्लादेश और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच आज तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला भी सिलहिट में स्थित सिलहिट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी। मेहमान श्रीलंकाई टीम की अगुवाई दिग्गज ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कर रहे हैं। वहीं, मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) करेंगे। सीरीज में श्रीलंकाई टीम 1-0 से आगे चल रही है।

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में खेला गया पहला टी20 मुकाबला श्रीलंकाई टीम के नाम रहा था। श्रीलंका ने इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को रोमांचक अंदाज में 3 रन से शिकस्त दे दी थी। उस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने भी लक्ष्य का पीछा बेहतरीन तरीके से किए और वे अंतिम ओवर में जीत के करीब भी पहुंच गए थे, लेकिन श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी ने उनको 206/8 के स्कोर तक ही पहुंचने दिया और तीन रन से जीत हासिल करते हुए सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली। अब जानते हैं कि आज के दूसरे टी20 मैच में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा सिलहिट का मौसम।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (BAN vs SL 2nd T20 Pitch Report)

तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मैच भी उसी सिलहिट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पहला मुकाबला हुआ था। यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है और पहले टी20 मैच में एक बार फिर इसका नजारा देखने को मिल गया जब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 200-200 रन के आंकड़े को पार किया और श्रीलंका सिर्फ 3 रन से जीता। दोनों टीमों की तरफ से दो-दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के सिर्फ तीन विकेट गिरे जिसमें दो विकेट तेज गेंदबाजों को मिले जबकि स्पिनर को सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। वहीं बांग्लादेश की पारी में 8 विकेट गिरे जिस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों में 7 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले, वहीं स्पिनर को सिर्फ एक विकेट मिला। यानी यहां बल्लेबाजों को सिर्फ तेज गेंदबाजों से संभलकर रहने की जरूरत होगी।

End Of Feed