BAN vs SL 3rd ODI Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

BAN vs SL 3rd ODI Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है। इस श्रृंखला पर बांग्लादेश की टीम ने कब्जा जमा लिया है।

BAN vs SL 3rd ODI

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे

तस्वीर साभार : भाषा

BAN vs SL 3rd ODI Highlights: कन्कशन सब्स्टीट्यूट तंजीद हसन ने 81 गेंदों में 84 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेनिथ लियांगे के 102 गेंद पर बनाए गए नाबाद 101 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 235 रन बनाए।

सौम्या सरकार के सिर में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी और बांग्लादेश में उनकी जगह तंजीद को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा था। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए।बाद में रिशाद हुसैन ने 18 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए जबकि मुशफिकुर रहीम 37 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने इस तरह से 40.2 ओवर में छह विकेट पर 237 रन बना कर जीत हासिल की।

श्रीलंका की खराब पारी

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने अपने सलामी बल्लेबाजों अविष्का फर्नांडो और पथुम निसांका को पारी की शुरुआत में ही खो दिया। कप्तान कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा स्कोरकार्ड में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके और उनकी टीम का स्कोर 74/4 हो गया। हालांकि, जेनिथ लियानाज ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने शानदार शतक से अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। मेहमान टीम ने 50 ओवरों में आउट होने से पहले 235 रनों का स्कोर बनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited