अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

ह्युस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में आज बांग्लादेश और अमेरिका की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में मोनांक पटेल की कप्तानी में अमेरिका और नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरी।

बांग्लादेश और अमेरिका टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अब जल्द ही शुरू होने वाला है। इससे पहले बांग्लादेश और अमेरिका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम नई रणनीति के साथ उतरेगी, क्योंकि तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अमेरिका ने बांग्लादेश को तीन गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हराया था। इसी जीत के साथ अमेरिका की टीम 1-0 से आगे है। बांग्लादेश की टीम इस बढ़त को बराबर करने के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगी।

ह्युस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

बांग्लादेश-अमेरिका टॉस टाइम (BAN vs USA Toss Time)

- 08.00 PM

बांग्लादेश-अमेरिका स्टेडियम (BAN vs USA Match Venue)

- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

End Of Feed