BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, कप्तान नजमुल हुसैन चोट के चलते बाहर

Bangladesh vs West Indies Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को दोहरा झटका लग गया है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज मुश्फिकुर के अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शन्तो भी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

नजमुल हुसैन शन्तो (फोटो- ICC)

Bangladesh vs West Indies Test: मुशफिकुर रहीम के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शांतो को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान कमर में चोट लग गई थी, जहां वह बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे। वह सोमवार को तीसरे और अंतिम वनडे से भी चूक गए।

तीसरे वनडे में टाइगर्स की अगुआई करने वाले मेहदी हसन मिराज कैरेबियन में होने वाले टेस्ट मैचों में भी उनकी अगुआई करेंगे। हालांकि, वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए शांतो के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की गई है। शंतो और मुशफिकुर का ऐसे बाहर होना टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है।

पहली बार होगा ऐसा

बता दें कि मुशफिकुर को अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ पहले वनडे में अपनी उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद वह सीरीज़ के बाकी बचे मैचों और वेस्टइंडीज़ टेस्ट से भी चूक गए। 16 साल में पहली बार बांग्लादेश की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर नहीं होंगे।रविवार को बीसीबी ने सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ टेस्ट से चूकने वाले लिटन दास की वापसी हुई है। अनकैप्ड हसन मुराद, जिन्होंने मीरपुर में विदाई टेस्ट में शाकिब अल हसन की जगह ली थी वे भी टीम का हिस्सा है।

End Of Feed