IND vs BAN: हार की कगार पर खड़े बांग्लादेश के बैटिंग कोच ने बताया मैच में कहां हुई उनकी टीम से चूक

बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच ने दूसरी पारी में अपनी टीम के अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद कहा है कि अगर पहली पारी में उनके बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया होता तो मैच का रुख कुछ और होता।

डेविड हेंप (साभार BCB)

चेन्नई:बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच डेविड हेम्प ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (109) और शुभमन गिल (नाबाद 119) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोके जाने तक 158 रन पर चार विकेट गंवा दिये। टीम को अब भी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है। हेम्प ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,'पहली से तुलना करें तो दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया। उन्होंने जज्बे से गेंदों का सामना किया। यह सब रन बनाने के बारे में है और आप रन बनाना चाह रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों के सामने ऑफ स्टंप के करीबी से निकलने वाली गेंदों की चुनौती थी। जब आप भारत के खिलाफ खेलते है तो जाहिर है कि उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं। खासकर घरेलू मैदानों पर उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होता है।'

End Of Feed