IND vs BAN 2nd ODI Highlights: रोहित की दिलेरी के बाद रोमांचक मैच में हारा भारत, सीरीज गंवाई

India vs Bangladesh 2nd ODI Match Highlights: मीरपुर के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में मात देने के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

ind_ban

बांग्लादेश ने भारत को हराया (AP)

India (IND) vs Bangladesh (BAN) 2nd ODI Match Highlights, Score: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक बार बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत में हार की तरफ जाती दिख रही टीम को दो बल्लेबाजों मेहदी हसन मिराज (नाबाद 100) और महमुदुल्लाह (77) ने वापस मजबूत ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम क्षणों में चोटिल रोहित शर्मा (नाबाद 51) की दिलेर पारी के बावजूद रोमांचक स्थिति में अंतिम गेंद पर मैच गंवा दिया। बांग्लादेश 5 रन से जीता और सीरीज भी अपने नाम की।

बांग्लादेश ने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा महमूदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। मेहदी हसन ने नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की। बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेाबजी करते हुए 102 रन जोड़ने में सफल रही।

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने भी क्रमश: 58 और 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश की पूरी पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही अनामुल हक (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें सिराज ने पगबाधा किया।

भारत कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि इससे एक गेंद पहले अनामुल का कैच टपकाया और उनके अंगूठे पर चोट लगने के कारण खून निकलने लगा जिससे वह पारी में आगे क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाए।

कप्तान लिटन दास (07) और नजमुल हुसैन शंटो (21) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। सिराज ने पारी के 10वें ओवर में लिटन को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया जब टीम का स्कोर 39 रन था। उमरान ने शाकिब अल हसन को अपने पहले ओवर में काफी परेशान किया और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर नजमुल को बोल्ड कर दिया।

वाशिंगटन ने इसके बाद बांग्लादेश को जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर उसके मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी। शाकिब (08) उन गेंद को हवा में लहरा गई और शिखर धवन ने स्लिप से फाइन लेग की ओर भागते हुए कैच लपका। वाशिंगटन ने मुशफिकुर रहीम (12) और अफीफ हुसैन (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 69 रन किया।

मेहदी हसन और महमूदुल्लाह ने इसके बाद 27 ओवर से अधिक समय तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और इस दौरान विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए। मेहदी हसन ने 38वें ओवर में उमरान की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि महमूदुल्लाह ने सिराज की गेंद पर एक रन के साथ 41वें ओवर में 74 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की।

उमरान ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। मिराज ने शारदुल ठाकुर के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्कों सहित 16 रन जोड़े और अंतिम गेंद पर एक रन के साथ शतक पूरा किया। वह आठवें नंबर या इससे निचले क्रम पर आकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।

भारतीय पारी का पूरा हाल

जवाब देने उतरी भारतीय टीम पहले से एक कम खिलाड़ी (कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होकर बाहर होना) के दुख से उबर नहीं पाई थी और उनके सामने 272 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा था। बांगलादेश ने सबसे पहले दोनो ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित की जगह ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली 5 रन बनाकर इबादत की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि शिखर धवन 8 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिराज के हाथों कैच आउट हो गए।

भारत को 13 रन पर दो झटके लग चुके थे। इसके बाद 39 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि 65 रन के स्कोर केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया। अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली जबकि अक्षर ने 56 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की शानदार साझेदारी हुई लेकिन 172 से 189 रन के बीच अय्यर और अक्षर दोनों आउट हो गए जिससे टीम इंडिया फिर मुश्किल में आ गई।

चोटिल रोहित पिच पर उतरे

इसके बाद शार्दुल ठाकुर 7 रन बनाकर आउट हुए और दीपक चाहर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत 213 रन पर 8 विकेट खो चुका था। इसके बाद अचानक रोहित शर्मा चोटिल होने के बावजूद पिच पर उतरे तो सब चौंक गए। टांके लगे होने के बावजूद रोहित शर्मा ने दिलेर पारी खेली। अंतिम समय में सिराज के आउट होने से भारत के पास सिर्फ एक विकेट बचा था। रोहित ने मोर्चा संभाले रखा। अंंतिम दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे। एक गेंद पर तो रोहित ने छक्का जड़ दिया लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की अंतिम गेंद पर वो चूक गए और बांग्लादेश जीत गया। रोहित ने चोटिल होने के बावजूद 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited