BAN vs IRE, 1st ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को पहले वनडे में दी करारी मात, डेब्यू मैच में चमके तौहीद

बांग्लादेश ने आयरलैंड को सिलहट में शनिवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 183 रन के अंतर से करारी मात देकर सीरीज में 1-0 के अंतर से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।

शाकिब अल हसन और तौहीग हृदोय(साभार Bangladesh Cricket)

सिलहट: तमीम इकबाल की कप्तानी वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को अपने घर पर पटखनी देने के बाद उनके पड़ोसी आयरलैंड के खिलाफ भी अपना विजय अभियान जारी रखा है। शनिवार को सिलहट में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने 183 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश ने खड़ा किया था 8 विकेट पर 338 का स्कोर

संबंधित खबरें

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 30.5 ओवर में महज 155 रन पर ढेर हो गई। डेब्यू मैच में 85 गेंद में 92 रन की पारी खेलने वाले तौहीद हृदोय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed