BAN vs IRE: तस्कीन अहमद के सामने इस टीम के खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई

Bangladesh vs Ireland 1st T20: चटगांव में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को 22 रन से हराया। इसी जीत के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Bangladesh vs Ireland

बांग्लादेश के खिलाड़ी। (फोटो - बांग्लादेश क्रिकेट के ट्विटर से)

Bangladesh vs Ireland 1st T20: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को चटगांव में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को 22 रन से हराया। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद के सामने आयरलैंड के खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहली जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 207 रन बनाए, जबकि आयरलैंड की टीम पांच विकेट पर 81 रन बना सकी।

बांग्लादेश ने बनाए 200 से ज्यादा रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 10.70 की स्ट्राइक रेट से पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। रोनी तालुकदार ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 176.31 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंद पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं, लिटन दास ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वे 23 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। शमीम हुसैन ने भी 20 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 13 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

आयरलैंड को 104 रन का लक्ष्य

जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। मैच खेलने उतरी आयरलैंड की पारी को बारिश के कारण कुछ देर रोकना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद डकवर्थ हुई नियम के तहत आयरलैंड को 8 ओवर में 104 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इसको हासिल करने में नाकाम रही। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गैरेथ डेलानी ने 150 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंद पर तीन चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 21 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 8 गेंद पर 212.50 की स्ट्राइक से 17 रन बनाए।

तस्कीन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आयरलैंड के बल्लेबाजों को तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाया। तस्कीन अहमद ने दो ओवर में महज 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा हसन महमूद ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, आयरलैंड ने क्रेग यंग टीम के लिए महंगे साबित हुए, लेकिन विकेट लेने में सबसे ज्यादा सफलता हासिल किए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited