BAN vs USA 3rd T20I: धोनी के धुरंधर ने बचाई बांग्लादेश की लाज, यूएसए को तीसरे टी20 में चटाई धूल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से मात देकर अपनी साख बचाने में सफल रही। हालांकि सीरीज अमेरिकी टीम ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की।

Mustafizur Rahman and Shakib al hasan

मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन(साभार ICC)

मुख्य बातें
  • मुस्तफिजुर रहमान ने दिलाई बांग्लादेश को तीसरे टी20 में जीत
  • रहमान ने 10 रन देकर चटकाए 6 विकेट
  • बांग्लादेश ने 11.4 ओवर में हासिल किया बगैर विकेट खोए विजयी लक्ष्य

टी20 विश्व कप से ठीक पहले मेजबान अमेरिका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में हार का सामना करने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने धमाकेदार वापसी करके अपनी साख बचाने में सफल रही। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुस्तफिजुर रहमान की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत यूएसए की टीम को 9 विकेट पर 104 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 105 रन के लक्ष्य को आतिशी अंदाज में 11.4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के हासिल कर लिया और 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के बावजूद सीरीज 1-2 के अंतर से अमेरिका के नाम रही।

मुस्तफिजुर ने चटकाए 10 रन देकर 6 विकेट

आईपीएल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने अमेरिकी टीम की कमर तोड़ दी। मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। हालांकि बांग्लादेश को उसकी सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी। 5 ओवर में सायन जहांगीर और एंड्रीस गॉस ने 46 रन जोड़ लिए थे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने जहांगीर का चलता किया। वो 18 रन बना सके। इसके बाद मुतस्फिजुर रहमान नाम का तूफान आया और अमेरिकी टीम को उड़ा ले गया।

मुस्तफिजुर ने किया यूएसएक की टीम का हाल बेहाल

रहमान ने एंड्रीस गॉस को अपना पहला शिकार बनाया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। 60 रन पर 5 विकेट अमेरिकी टीम ने गंवा दिए थे। उसके बाद कोरी एंडरसन और शेल्डी ने पारी को संभाला और 93 रन तक ले गए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को मुस्तफिजुर ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन 18 और शैड्ली 12 रन बना सके। अमेरिकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बना सकी। मुस्तफिजुर के अलावा एक-एक विकेट शाकिब अल हसन, तंजीम हसन शाकिब और राशिद हुसैन की झोली में गया।

10 विकेट से तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने दिलाई जीत

इसके बाद जीत के लिए मिले 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की तंजीद हसन और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने अमेरिकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों ने 11.4 ओवर में टीम को बगैर किसी नुकसान के जीत दिला दी। हसन 42 गेंद में 58 और सौम्य सरकार 28 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। मुस्तफिजुर रहमान को उनके रिकॉर्ड तोड़ मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited