BAN vs USA 3rd T20I: धोनी के धुरंधर ने बचाई बांग्लादेश की लाज, यूएसए को तीसरे टी20 में चटाई धूल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से मात देकर अपनी साख बचाने में सफल रही। हालांकि सीरीज अमेरिकी टीम ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की।

मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन(साभार ICC)

मुख्य बातें
  • मुस्तफिजुर रहमान ने दिलाई बांग्लादेश को तीसरे टी20 में जीत
  • रहमान ने 10 रन देकर चटकाए 6 विकेट
  • बांग्लादेश ने 11.4 ओवर में हासिल किया बगैर विकेट खोए विजयी लक्ष्य

टी20 विश्व कप से ठीक पहले मेजबान अमेरिका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में हार का सामना करने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने धमाकेदार वापसी करके अपनी साख बचाने में सफल रही। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुस्तफिजुर रहमान की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत यूएसए की टीम को 9 विकेट पर 104 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 105 रन के लक्ष्य को आतिशी अंदाज में 11.4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के हासिल कर लिया और 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के बावजूद सीरीज 1-2 के अंतर से अमेरिका के नाम रही।

मुस्तफिजुर ने चटकाए 10 रन देकर 6 विकेट

आईपीएल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने अमेरिकी टीम की कमर तोड़ दी। मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। हालांकि बांग्लादेश को उसकी सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी। 5 ओवर में सायन जहांगीर और एंड्रीस गॉस ने 46 रन जोड़ लिए थे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने जहांगीर का चलता किया। वो 18 रन बना सके। इसके बाद मुतस्फिजुर रहमान नाम का तूफान आया और अमेरिकी टीम को उड़ा ले गया।

मुस्तफिजुर ने किया यूएसएक की टीम का हाल बेहाल

रहमान ने एंड्रीस गॉस को अपना पहला शिकार बनाया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। 60 रन पर 5 विकेट अमेरिकी टीम ने गंवा दिए थे। उसके बाद कोरी एंडरसन और शेल्डी ने पारी को संभाला और 93 रन तक ले गए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को मुस्तफिजुर ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन 18 और शैड्ली 12 रन बना सके। अमेरिकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बना सकी। मुस्तफिजुर के अलावा एक-एक विकेट शाकिब अल हसन, तंजीम हसन शाकिब और राशिद हुसैन की झोली में गया।

End Of Feed