BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में जिंबाब्वे को 3 रन से शिकस्त दी

Bangladesh vs Zimbabwe T20 World Cup match highlights: बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने जिंबाब्वे को रोमांचक अंदाज में 3 रन से शिकस्त दे दी। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांटो ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा।

बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को 3 रन से हराया (ICC)

Bangladesh vs Zimbabwe (BAN vs ZIM) T20 World Cup, Match Highlights: बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में बांग्लादेश ने 3 रन से जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहले अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ सात विकेट 150 रन बनाये थे। जवाब में जिंबाब्वे अंत तक तो पहुंची जहां उन्हें अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे लेकिन अंतिम गेंद पर वे रन नहीं बना सके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांटो ने 55 गेंद में 71 रन की अपनी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला। वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान शाकिब अल हसन (20 गेंद में 23 रन) के साथ 54 रन ही भागीदारी निभायी और फिर अफीफ हुसैन (19 गेंद में 29 रन) के साथ 36 रन की भागीदारी की। जिसके दम पर बांग्लादेश ने 7 विकेट खोते हुए 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस दौरान जिंबाब्वे की तरफ से रिचर्ड गरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश की तरफ से सिकंदर रजा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन लुटाए, वहीं ब्रैड इवेंन ने 3 ओवर में 32 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया।

End Of Feed