Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा करारा झटका, धुरंधर तेज गेंदबाज एशिया कप से हुआ बाहर
Ebadot Hossain out of Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से ठीक पहले करारा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इबादत हुसैन (Instagram)
- एशिया कप 2023
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा करारा झटका
- टूर्नामेंट से बाहर हुए तेज गेंदबाज इबादत हुसैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मंगलवार को आगामी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया था लेकिन वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे। टीम में उनकी जगह 20 वर्षीय नये तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है।
यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘ इबादत छह सप्ताह से रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में है। हमने इस दौरान कई बार उसका एमआरआई कराया लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा है।’’
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited