इस दिग्गज क्रिकेटर ने दुनिया को चौंकाया, नम आंखों के साथ अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने आज पूरी दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 से 3 महीना पहले आज अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। तमीम इकबाल ने 16 साल तक बांग्लादेश क्रिकेट को अपनी सेवाएं दीं।

तमीम इकबाल (AP)

मुख्य बातें
  • तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान हैं तमीम इकबाल
  • अचानक 16 साल के क्रिकेट करियर पर लगाया विराम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आज एक करारा झटका लगा है। उनकी टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया। तमीम ने क्रिकेट से संन्यास लिया और वो भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से ठीक 3 महीना पहले, जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
तमीम इकबाल ने 9 फरवरी 2007 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से लगातार 16 साल तक वो अपने देश को सेवाएं देते रहे। इस दौरान उन्होंने 241 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लेकिन उन्होंने अब अचानक संन्यास लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ा दी हैं। क्योंकि विश्व कप 2023 से पहले उन्हें एशिया कप 2023 में भी बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी करनी थी।
उनका ये फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मिली शर्मनाक हार के बाद आया है। गौरतलब है कि अफगानी टीम ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उसी की जमीन पर 17 रन से शिकस्त देकर सबको चौंका दिया। तमीम भी इस मैच का हिस्सा थे और वो 21 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे।
End Of Feed