T20 World Cup 2022: तमीम इकबाल ने उठाए बांग्लादेश के टीम चयन पर सवाल

तमीम इकबाल ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जाता तो बेहतर होता।

Tamim-Iqbal

ढाका: बांग्लादेश की टीम इन दिनों टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए न्यूजीलैंड में है। न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को शुक्रवार को 21 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट विकेट खोकर 146 रन बना सकी। यासिर अली बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज रहे और 21 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें

मुश्फिकुर और महमूदुल्लाह का होना चाहिए था चयनऐसे में हार के साथ सीरीज की शुरुआत होने के बाद बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम पर सवाल उठाए हैं। तमीम ने कहा कि मुश्फिकुर रहीम और तमीम इकबाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाना चाहिए थी।

संबंधित खबरें

रहीम के ऊपर मंडरा रहा था टीम से बाहर होने का खतरालंबे समय से अंतरराष्ट्रीय टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद मुश्फिकुर रहीम के ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed