BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर रचा इतिहास

BAN vs NZ: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। सिलहट में खेले गए टेस्ट मैच में उसने न्यूजीलैंड टीम को 150 रन से पटखनी दी है। यह पहला मौका है जब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उसने न्यूजीलैंड को हराया है।

Bangladesh vs New Zealand

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

दो दिसंबर (एपी) बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां 150 रन से करारी शिकस्त दी। यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई।

ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने सुबह 7 विकेट पर 113 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि कप्तान टिम साउदी में 24 गेंद पर 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ईश सोढ़ी ने 91 गेंद पर 22 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली।

दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited