BAN vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर रचा इतिहास

BAN vs NZ: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। सिलहट में खेले गए टेस्ट मैच में उसने न्यूजीलैंड टीम को 150 रन से पटखनी दी है। यह पहला मौका है जब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उसने न्यूजीलैंड को हराया है।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (साभार-Twitter)

दो दिसंबर (एपी) बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां 150 रन से करारी शिकस्त दी। यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई।

ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया।

End Of Feed