Womens T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए पूरे प्रयास कर रहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सेना से मांगी मदद

Womens T20 World cup 2024: अकटूबर में आय़ोजित किए जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल इसका आयोजन स्थल बांग्लादेश है जहां पर भयंकर अस्थिरता छाई हुई है और दंगे हो रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब सेना से मदद की गुहार लगाई है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Womens T20 World cup 2024: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में बनी राजनीतिक अस्थिरता के चलते अक्तूबर में आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। इस टू्र्नामेंट की बाहर शिफ्ट होने की संभावना जताई जा रही है इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने देश के सेवा प्रमुख से तीन से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है।
महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश के दो शहरों सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज़ ज़मान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है।

आईसीसी रख रहा पैनी नजर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है जहां सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा।आईसीसी समान समय क्षेत्र में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है तथा ऐसे में उसके पास भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका विकल्प होंगे।
बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा,‘‘हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।’
End Of Feed