छोड़ दूंगा कप्तानी, नहीं खेलूंगा World Cup, अगर इस खिलाड़ी को लिया: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने दी धमकी!
World Cup 2023, Shakib al Hasan threatens BCB on Tamim Iqbal inclusion: बांग्लादेश क्रिकेट में विश्व कप 2023 से पहले एक नया बवाल खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने बोर्ड को धमकी दी है कि वो कप्तानी छोड़ देंगे और विश्व कप भी नहीं खेलेंगे अगर तमीम इकबाल को टीम में खिलाया गया।
शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल (AP)
- क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले बांग्लादेशी टीम में बवाल
- शाकिब अल हसन ने कप्तानी छोड़ने और ना खेलने की धमकी दी
- शाकिब की मांग है कि तमीम इकबाल को टीम में ना लिया जाए
ICC World Cup 2023: अभी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज होने में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से कुछ विवाद सामने आने लगे हैं। ताजा विवाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने अपने क्रिकेट बोर्ड को धमकी दी है कि अगर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को विश्व कप टीम में शामिल किया गया तो वो ना सिर्फ कप्तानी छोड़ देंगे बल्कि विश्व कप 2023 में भी नहीं खेलेंगे।
सोमोय टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन इस बात से खुश नहीं हैं कि विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम में तमीम इकबाल को भी शामिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि तमीम इकबाल पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर चुके हैं कि वो विश्व कप में 5 मैचों से ज्यादा नहीं खेल सकेंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब ने तमीम की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि अगर तमीम को शामिल किया गया तो वो खुद कप्तानी छोड़ देंगे और टूर्नामेंट से नाम भी वापस ले लेंगे।
खबरों के मुताबिक शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के घर पर जाकर मुलाकात की है। शाकिब दरअसल इस बात से खुश नहीं हैं कि तमीम इकबाल पूरी तरह फिट नहीं हैं फिर भी उनको विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही है।
तमीम इकबाल ने एशिया कप से अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वो फिट नहीं थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की लेकिन दो मैचों के बाद तीसरे वनडे में उनको आराम देना पड़ गया। तमीम ने दूसरे वनडे में 44 रन की पारी तो खेली थी लेकिन ये भी कहा था कि उनकी पीठ में काफी दर्द है और वो पूरी तरह फिट नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited