IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के कोच ने दिया ये बयान

IND vs BAN Test Series 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 24 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुख्य बातें
  • भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
  • भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेशी कोच का बयान
  • चंडिका हथुरुसिंघा ने टीम इंडिया पर प्रतिक्रिया दी
India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा का मानना है कि क्रिकेट की महाशक्ति भारत के खिलाफ खेलने से उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी स्थिति का उचित मूल्यांकन मिलेगा। हथुरुसिंघा ने मंगलवार को यहां कहा कि उनकी टीम गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ चुनौती का लुत्फ उठाने के लिए उत्सुक है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज की है। उन्होंने शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मुकाबले में 10 जबकि दूसरे मैच में छह विकेट से हराया था। बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से भरी है लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर काबिज भारत से उसे पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत चुनौती मिलने की उम्मीद है।
श्रीलंका के पूर्व हरफनमौला हथुरुसिंघा ने कहा, ‘‘हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलने से प्रोत्साहन मिलता है। भारत आकर उनके खिलाफ खेलना आजकल सबसे अच्छी चुनौती है। सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलने से आपको हमेशा यह पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं। एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा ऐसे मौके की खोज में रहते हैं।’’
End Of Feed