IND vs BAN: तस्कीन अहमद ने 'एसजी बॉल' के ऊपर फोड़ा बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन का ठीकरा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बताया है कि चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन उनकी टीम से कब, कहां और कौन गलतियां हुईं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और भारतीय टीम को किस बात का फायदा मिला।

Taskin Ahmed

तस्कीन अहमद

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन
  • 149 रन पर ढही बांग्लादेश की पहली पारी
  • तस्कीन ने एसजी टेस्ट बॉल को बताया खराब प्रदर्शन की वजह

चेन्नई: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि यहां भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में विश्व स्तरीय भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी में पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवाने से उनकी टीम ‘बैकफुट’ में चली गई है। भारत के पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरे दिन 47.1 ओवर में 149 रन पर सिमट गई और उसके लिए शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 27 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिये।

हमारी बल्लेबाजी रही निराशाजनक

अहमद ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'हमारी बल्लेबाजी थोड़ी निराशाजनक रही। हां, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी लेकिन हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। इसलिये हम निराश हैं। हमने पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये जो हमारे लिए महंगे साबित होंगे।'

एसजी गेंद से खेलना है चुनौतीपूर्ण

अहमद ने साथ ही कहा,'एसजी गेंद से खेलना भी एक चुनौती है। भारतीय खिलाड़ी बचपन से एसजी गेंद से खेलते हैं तो वे जानते हैं कि इसका उचित ढंग से किस तरह इस्तेमाल किया जाये जिससे उन्हें बड़ा फायदा मिला। हमने नयी गेंद से कुछ गलतियां भी कीं। एसजी गेंद और यहां के हालात को देखते हुए पहले 10-12 ओवर काफी चुनौतीपूर्ण थे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited