Mustafizur Rahman: ट्रेनिंग सेशन के दौरान बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज के सिर पर लगी चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Mustafizur Rahman: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए ट्रेनिंग सेशन में शामिल टीम के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हो गए हैं। उन्हें सिर पर चोट लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुस्तफिजुर रहमान (साभार-X)
अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान लिटन दास की गेंद सिर पर लगने के बाद स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया। खिलाड़ी बीपीएल से पहले जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस नेट में अभ्यास कर रहे थे। रहमान (28 वर्ष) को गेंद तब लगी जब वह अपने गेंदबाजी निशान की ओर जा रहे थे और उन्हें खून निकलने वाली जगह पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एम्बुलेंस में इंपीरियल अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि उनके सीटी स्कैन में किसी भी तरह की आंतरिक चोट नहीं दिखी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान एक गेंद सीधे मुस्तफिजुर रहमान के सिर के बायें हिस्से पर लग गयी। उनके सिर पर एक घाव था और उनके रक्तस्राव को रोकने के लिए हमने ‘कम्प्रेशन’ पट्टी का इस्तेमाल किया और उन्हें तुरंत इंपीरियल अस्पताल में भर्ती कराया। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited