ENG vs BAN: टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, पांच दिग्गजों की हुई छुट्टी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की आगामी टी20 सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम में शामिल पांच धाकड़ खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है।
रोनी ताल्लुकदार
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की आगामी टी20 सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टीम में तीन युवा खिलाड़ियों तौहीद हृदोय, रेजौर रहमान राजा और तन्वीर इस्लाम को पहली बार जगह दी गई है।
8 साल बाद ताल्लुकदार की हुई वापसी
इन तीन युवा खिलाड़ियों के अलावा टीम में सलामी बल्लेबाज रोनी ताल्लुकदार की आठ साल लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है। उन्होंने हालिया बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम में जगह हासिल की है। साल 2015 में वो बांग्लादेश के लिए आखिरी बार खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में नजर आए थे। वहीं शमीम हुसैन की साल 2021 के बाद टीम में वापसी हुई है।
पांच खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम में शामिल रहे यासिर अली, सौम्य सरकार, इबादत हुसैन , मोसद्दिक हुसैन और शरीफुल इस्लाम की छुट्टी हो गई है। हालांकि इन पांचों खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजू पूरी तरह नहीं बंद हुए हैं। बोर्ड ने इस बारे में कहा, आने वाले दिनों में हम उनके साथ बैठकर उनकी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। वो अभी भी हमारे 20 से 22 खिलाड़ियों के पूल में शामिल हैं।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 9 मार्च को चटगांव में होगा। दूसरा और तीसरा मैच 12 और 14 मार्च को ढाका में खेला जाना है। यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली पहली द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नसुम अहमद, नुरुल हसन सोहन, शमीम हुसैन, रोनी तालुकदार, तौहीद ह्रदय, रेजौर रहमान राजा और तनवीर इस्लाम।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited