नेपाल के कप्तान से भिड़ना पड़ा महंगा, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

T20 World Cup: नेपाल के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को ज्यादा जोश दिखाना महंगा पड़ा। तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने उस मुकाबले में नेपाल के कप्तान से कहा-सुनी की थी।

बांग्लादेश और नेपाल का मुकाबला (साभार-ICC)

T20 World Cup: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना नेपाल के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के तीसरे ओवर में हुई, जहां तंजीम ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के साथ गरमागरम बहस हो गई थी जिसका बीच बचाव फील्ड अंपायर को करना पड़ा था। तंजीम ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर के स्पेल में केवल 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी का ही नतीजा था कि बांग्लादेश ने इस करो या मरो मैच में 21 रन से जीत दर्ज की और सुपर-8 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया।

तंजीम को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन को दोषी पाया गया जिसके तहत साथी खिलाड़ी, मैच रेफरी, मैच स्टाफ के साथ अनुचित व्यव्हार और उनसे शारीरिक संपर्क करना शामिल है। ये आरोप उन पर ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और सैम नोगाजस्की के साथ-साथ तीसरे अंपायर जयारमन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने लगाए थे। तंजीम ने अपराध स्वीकार कर लिया और अब औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही।

बांग्लादेश ने लीग स्टेज में जीते थे 3 मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सफर शानदार रहा। उसने लीग स्टेज में खेले गए 4 मैच में से 3 में जीत दर्ज की और 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले जीते हैं। यही कारण है कि टीम सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही। सुपर-8 मुकाबले में उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 1 में रखा गया है।

End Of Feed