BAN vs NEP Highlights: बांग्लादेश ने नेपाल को हराया, सुपर 8 में मारी धमाकेदार एंट्री

Nepal vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। उन्होंंनेे अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में नेपाल को 21 रनों से मात दे दी है। बांग्लादेश का मुकाबला अब भारतीय क्रिकेट टीम से भा सुपर 8 में होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Nepal vs Bangladesh Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 21 रनों से हरा दिया है। ये उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरी जीत है और इसी के साथ उन्होंने सुपर -8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर दिया है। बांग्लादेश का सुपर-8 में भारत अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से सामना होने वाला है। वहीं इस हार का मतलब है कि नेपाल इस टूर्नामेंट से बिना जीत के लौटने वाली है।

मैच में दोनों ही पारियों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को नेपाल के गेंदबाजों की कला का सामना करना पड़ा और टीम केवल 106 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में नेपाल के भी पसीने छूट गए और टीम हार गई।

नेपाल की शानदार गेंदबाजी

मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने शुरुआत में ही बांग्लादेश की हालत खराब कर दी। सोंमपाल करनी ने पहली ही गेंद पर तंजीद हसन को आउट कर दिया। इसके बाद भी बांग्लादेश की पारी नहीं संभली। नेपाल ने 6 ओवर के भीतर ही बांग्लादेश के 4 विकेट झटक लिए थे। पॉवरप्ले के बाद खुद कप्तान रोहित पौडल गेंदबाजी करने आए और शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय का विकेट झटककर नेपाल को मैच में आगे कर दिया। इसके बाद संदीप और दीपेंद्र सिंह ने भी दो-दो विकेट झटके जिसके चलते बांग्लादेश केवल 106 रनों पर ऑलआउट हो गई।

End Of Feed