SL vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका को दी मात

Sri Lanka vs Bangladesh Highlights: श्रीलंका क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेें लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हसरंगा की कप्तानी वाली टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2 विकेट से मात दे दी है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सारी हाइलाइट्स

श्रीलंका और बांग्लादेश

Sri Lanka vs Bangladesh Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इन दोनों चीर प्रतिद्विंदी के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक था और इसमें अंत तक कांटे की टक्कर देखी जा रही थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम केवल 124 रन ही बना पाई। वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। ये टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, तो मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन की जोड़ी ने बल्लेबाजी इकाई को तहस-नहस कर दिया।दोनों ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को पटरी से उतार दिया और उन्हें 124/9 पर रोक दिया। उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश को खेल के पहले हाफ में नियंत्रण हासिल करने का मौका मिला।

बांग्लादेश को लगे शुरुआती झटके

श्रीलंका को 124/9 के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद, नुवान तुषारा और धनंजय डी सिल्वा ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली और बांग्लादेश को दो झटके दिए।सौम्या सरकार पहले ओवर में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि तनजीद हसन (3) अगले ओवर में डगआउट में वापस आ गए। इसके बाद लिटन दास ने समझदारी से बल्लेबाजी की, जबकि तौहीद ह्रदय ने तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज